Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बढ़ने लगी ठंड, कोहरे की चादर में लिपटे कई जिले; जानें आज प्रदेश में मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आगामी दिनों में 3 से 4 डिग्री की तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड का स्तर बढ़ेगा। ठंड के साथ मौसम विभाग ने 4 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather Today: उत्तर भारत में सर्दियों की शुरुआत हो गई है। राजस्थान समेत आसपास के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में कमी आने लगी है। साथ ही साथ कोहरा भी बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर राजस्थान पर देखने को मिल रहा है। विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना जताई है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल -

राजस्थान में कैसा रहेगा आज मौसम

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के तापमान में कमी आने लगी है। कई जिलों में हल्का कोहरा देखा जा रहा है तो वहीं कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू और बीकानेर में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण विजिबिजिली पर असर पड़ा है, जिससे राहगीरों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है।

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों के तापमान में कमी आएगी। 19 नवंबर तक 2-3 डिग्री तक तापमान गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। तीन से चार दिन कई जिलों में कोहरा छाए रहने का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो इस साल राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। मानसून के जैसे ही इस बार सर्दियां भी रिकॉर्ड तोड़ पड़ने वाली है।

End Of Feed