Rajasthan Weather Today: पिंक सिटी में गुलाबी ठंड, उदयपुर और जोधपुर में भी गिरा पारा, सर्द हुई राजस्थान में रातें

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है। पिंक सिटी से लेकर ब्लू सिटी तक सुबह-शाम में हल्की ठंड महसूस हो रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

आज राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून की विदाई को काफी समय हो गया है। बारिश का दौर थमने के बाद से प्रदेश के तापमान में कमी आ रही है। न्यूनतम तापमान के गिरने से प्रदेश के कई जिलों में सुबह-शाम ठंड की शुरुआत हुई है। प्रदेश में अधिकतर जिलों में गुलाबी ठंड पड़ रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहावना बना हुआ। हालांकि दोपहर के समय धूप निकलने से गर्मी का अहसास अभी भी जारी है, लेकिन सुबह-शाम में कुछ राहत मिल रही है।

इस बीच प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो आज राजस्थान के 4 जिलो में 48 घंटे के भीतर हल्की बारिश हो सकती है, इससे मौसम में बदलाव आएगा और ठंड भी बढ़ेगी। आइए अब आपको बताए कैसा रहेगा मौसम का हाल -

राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

राजस्थान में मौसम ठंडा होने लगा है। राजधानी समेत जोधपुर, उदयपुर व अन्य जिलों में सुबह-शाम की ठंड पड़ रही है। इस बीच अनुमान लगाया जा रहा कि दिवाली तक प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो जाएगी। तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। राजस्थान में जल्द ही कंबल निकालने की आवश्यकता पड़ने लगेगी।

End Of Feed