Rajasthan Weather Today: राजस्थान में लुढ़का पारा, बढ़ती ठंड के साथ कोहरे का कहर; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम से मिजाज बदलने लगे हैं। तापमान गिरने के साथ यहां कोहरे की शुरुआत हो गई है। कई जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है। स्थिति को देखते हुए जल्द ही शहर में कड़ाके की ठंड की एंट्री होगी।

राजस्थान में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान गिरना शुरू हो गया है। तापमान गिरने के साथ ठंड का स्तर और बढ़ने लगा है। ठंड के साथ राजस्थान के कई जिलों में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है। सुबह के समय शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है। इससे विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा है। राजस्थान में गुलाबी ठंड अपने पैर पसार रही है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जाएगी, जिससे कंपकंपा देने वाली सर्दियों की शुरुआत होगी।
आज कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम का हाल
राजस्थान के कई शहरों में तापमान गिरने लगा है। वहीं कई शहर ऐसे भी हैं, जहां अधिकतम तापमान अभी भी 35 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बाड़मेर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं अजमेर, चित्तौड़गढ़, सीकर कोटा आदि जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - UP Weather: यूपी में तापमान गिरने से ठंड की एंट्री, इन जिलों में घने कोहरे का Alert; जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
कहां कितना रहा तापमान
राजस्थान के शहरों के तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री, अजमेर में 32.8 डिग्री, कोटा में 32.7 डिग्री, जैसलमेर 32.3 डिग्री, भीलवाड़ा 32.3 डिग्री, सीकर 30.5 डिग्री, जोधपुर में 34.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 33.8 डिग्री, बाड़मेर 34.8 डिग्री और चूरू 32.5 डिग्री दर्ज किया गया है।
इन शहरों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। यहां हवा में 60 से 95 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में कई स्थानों पर कोहरा बढ़ाना शुरू होगा। आगामी दिनों में प्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा।
ये भी पढ़ें - Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट, आज से पड़ेगी कड़ाके की ठंड; पढ़ें क्या है ताजा अपडेट
इस सीजन पड़ेगी जोरदार ठंड
राजस्थान में इस साल मानसून में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। बारिश की स्थिति को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार ठंड भी रिकॉर्ड तोड़ होगी। बताया जा रहा है कि राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके साथ ही उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है, जिसका असर भी प्रदेश के मौसम पर देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम, 3 July 2025 IMD Alert LIVE: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, गंगा और यमुना नदी में बाढ़ की स्थिति, बिगड़े हालात

होशियारपुर में दर्दनाक हादसा; जर्जर मकान ढहने से पिता और दो बेटियों की मौत

Delhi Crime News: लाजपत नगर में डबल मर्डर, नौकर ने की मां-बेटे की हत्या; गिरफ्तार

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर उमड़ा भक्तों का हुजूम, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकला दूसरा जत्था

Ganga Expressway से भी जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, 74 किमी लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited