Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण ठंड का कहर जारी, 14 जिलों में जारी शीतलहर का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। यहां कड़ाके की ठंड के बीच लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने इस बीच प्रदेश के 14 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में भीषण ठंड का कहर जारी

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां लोगों को ठंड में ठिठुरते हुए देखा जा रहा है। लोग कंबल-रजाई और अलाव के सहारे सर्दियों के दिन गुजार रहे हैं। यहां लोगों का हाल ठंड से बेहाल हो गया है। न्यूनतम तापमान के साथ अब अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है। राजस्थआन में भीषण ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। हिमालयी हवाओं के कारण यहां ठंड बढ़ती जा रही है। आइए अब आपको बताए आज कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम का हाल -

राजस्थान में मौसम का हाल

राजस्थान में ठंड का स्तर बढ़ता ही जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड वेव का कहर देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड में लोग घरों से कम से कम और बहुत आवश्यकता होने पर ही बाहर जा रहे हैं। इस बीच सबसे अधिक परेशानी सुबह स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों और नौकरी-पेशा करने वाले लोगों को हो रही है। मौसम विभाग ने लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की सलाह दी है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा जा रहा है। प्रदेश में ठंड इतनी बढ़ गई है कि राजस्थान के अजमेर जिले में सुबह के समय गाड़ियों पर बर्फ की परत जमी दिखाई जा रही है।

राजस्थान में शीतलहर का अटैक

मौसम केंद्र जयपुर द्वारा राजस्थान के 14 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिला शामिल है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा

End Of Feed