Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर बदली मौसम की चाल, बारिश से लुढ़केगा तापमान, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम फिर करवट लेने वाला है। कई जिलों में सोमवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से प्रदेश के तापमान में और कमी आएगी।

राजस्थान में फिर बदली मौसम की चाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के मौसम में फिर बदलाव होने लगा है। बारिश का दौर थमने के बाद यहां मौसम शुष्क बना हुआ था। कई जिलों में सुबह-शाम का मौसम ठंडा हो रहा था। इन जिलों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दी थी। लेकिन अब एक बार फिर मौसम बदलने लगा है। प्रदेश में फिर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। सोमवार को कई जिलों में बारिश भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस तरह हो रहे मौसम में बदलाव से अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली तक प्रदेश में सर्दियां दस्तक दे देंगी।

राजस्थान में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 22 अक्टूबर यानी आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि 24 घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ कई जिलों में बारिश दर्ज की जाएगी। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी और उससे ठंड और बढ़ेगी। आईएमडी ने कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव और चक्रवाती तूफान का असर राजस्थान के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि सुबह की शुरुआत ही अजमेर और पाली जिले के कई हिस्सों में बारिश के साथ हुई है।

इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस सर्दियों के सीजन में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। जिस प्रकार इस मानसून सीजन प्रदेश में 58 प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। उसके अनुसार, प्रदेश में इस साल भीषण ठंड झेलनी पड़ेगी। प्रदेश के कई हिस्सों में 15 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने के आसार हैं।

End Of Feed