Rain Alert: राजस्थान में आज भी जमकर बरसेंगे बादल, इन 12 जिलों में बहुत भारी बारिश का Alert; चेतावनी जारी

Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी यहां उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, बांरा और चितौड़गढ़ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक्टिव है,जिससे जोधपुर, कोटा आजमेर सहित कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की जा सकती है-

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather: राजस्थान में इनदिनों बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभा के मुताबिक अगले 3 दिनों तक राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बुधवार को यहां बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर, सहित राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। विभाग के अनुसार आज गुरुवार 5 सितंबर को राजस्थान के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आज भी यहां उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, बांरा और चितौड़गढ़ बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक्टिव है, जिससे मौसम का यह हाल है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान के बांसवाड़ा, बांरा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, जालोर में भारी बारिळ हो राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। राजस्थान में 1 जून से 4 सितंबर तक औसतन 388.8mm बारिश दर्ज की जाती है। जबकि इस सीजन में अबतक 596.5mm बरसात हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में जोधपुर में सबसे ज्यादा बारिश 91mm बारिश दर्ज की गई है। जयपुर में 596.5mm बारिश हो चुकी है। विभाग के अनुसार 8 सितंबर से राजस्थान में मॉनसून का दौर धीमा होने लगेगा।

End Of Feed