Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कोहरे और कोल्ड वेव का डबल अटैक, ठंड से राहत के नहीं कोई आसार
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण ठंड का कहर जारी है। यहां लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 6 जिलों में कोल्ड वेव का कहर है तो 8 जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है।
राजस्थान में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। दिसंबर महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में ठंड का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बीते कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड वेव का दौर जारी है। कोल्ड वेव के साथ अब प्रदेश में कोहरे का भी अटैक देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर राजस्थान के मौसम पर देखने को मिलेगा। इस दौरान मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है। राजस्थान में मौसम की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में लोगों को यहां ठंड से राहत मिलने की संभावना कम नजर आ रही है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज राजस्थान का मौसम -
ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, ठिठुरते नजर आए लोग; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
राजस्थान में मौसम का हाल
राजस्थान में भीषण ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए न केवल गर्म कपड़ों की लेयर्स बल्कि कंबल और रजाई की भी लेयर्स में रह रहे हैं। ठंड से बचने के लिए और खुद को गर्म रखने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। आने वाले दिनों में भी प्रदेश में ठंड का कहर जारी रहेगा। आईएमडी ने बताया कि दिसंबर के अंत में कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है। बारिश से तापमान में और कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के मौसम में बदलाव नए साल से शुरू हो सकते हैं।
राजस्थान में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के गंगानगर, चूरू, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़ और झुंझुनू में आज कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बीते कई दिनों से इन जिलों में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। बर्फीली हवाओं चलने से यहां तापमान गिरता जा रहा है। गिरते तापमान के बीच लोग ठंड से बचने के लिए रजाई-कंबल और अलाव का सहारा ले रहे हैं।
इन जिलों में जारी कोहरे का येलो अलर्ट
राजस्थान के 6 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 8 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर जिला शामिल है। इन जिलों के साथ आसपास के इलाकों में भी कोहरे की परत छाई रहेगी। कोहरे के कारण दृश्यता पर असर पड़ सकता है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी। न केवल सड़क यातायात बल्की इसके साथ रेल यातायात पर भी असर पड़ेगा। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 21 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में फिर शुरू शीतलहर का कहर, एमपी-झारखंड में कोहरे का अलर्ट; जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
जेवर के किसानों के लिए गुड न्यूज! सीएम योगी ने बढ़ाया मुआवजा, अब प्रति वर्ग मीटर मिलेंगे इतने रुपये
गुजरात के पुलिसकर्मी ने बनाया नया रिकॉर्ड, साइकिल से 212 दिन में पूरा किया भारत भ्रमण, देखें वीडियो
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, ठिठुरते नजर आए लोग; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
मेरठ में हाथरस जैसा कांड, प्रदीप महाराज की कथा में भगदड़, कई महिलाएं घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited