Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कोहरे और कोल्ड वेव का डबल अटैक, ठंड से राहत के नहीं कोई आसार

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण ठंड का कहर जारी है। यहां लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 6 जिलों में कोल्ड वेव का कहर है तो 8 जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है।

राजस्थान में मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। दिसंबर महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में ठंड का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बीते कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड वेव का दौर जारी है। कोल्ड वेव के साथ अब प्रदेश में कोहरे का भी अटैक देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर राजस्थान के मौसम पर देखने को मिलेगा। इस दौरान मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है। राजस्थान में मौसम की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में लोगों को यहां ठंड से राहत मिलने की संभावना कम नजर आ रही है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज राजस्थान का मौसम -

राजस्थान में मौसम का हाल

राजस्थान में भीषण ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए न केवल गर्म कपड़ों की लेयर्स बल्कि कंबल और रजाई की भी लेयर्स में रह रहे हैं। ठंड से बचने के लिए और खुद को गर्म रखने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। आने वाले दिनों में भी प्रदेश में ठंड का कहर जारी रहेगा। आईएमडी ने बताया कि दिसंबर के अंत में कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है। बारिश से तापमान में और कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के मौसम में बदलाव नए साल से शुरू हो सकते हैं।

राजस्थान में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के गंगानगर, चूरू, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़ और झुंझुनू में आज कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बीते कई दिनों से इन जिलों में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। बर्फीली हवाओं चलने से यहां तापमान गिरता जा रहा है। गिरते तापमान के बीच लोग ठंड से बचने के लिए रजाई-कंबल और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

End Of Feed