Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसून मेहरबान, इन जिलों में भारी बारिश का Alert, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम विभाग ने 02 अगस्त और 03 अगस्त से मॉनसून की एक्टिव होने और बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की तो कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। आइए जानें कैसा रहेगा आज का मौसम-

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मॉनसून फिर से एक्टिव होने वाला है। विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 02 अगस्त और पश्चिम में 03 अगस्त से मॉनसून सक्रिय हो जाएगा। जिसके बाद राजस्थान के बारिश की गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी। मॉनसून के एक्टिव हो जाने से कहीं-कहीं हल्की तो कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार 31 जुलाई को भी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश होने से जयपुर के कई इलाके जलभराव की स्थित हो गई। विभाग के अनुसार आज 1 अगस्त को भी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं आज तेज हवाओं और मेघगर्जन और वज्रपात की भी स्थिति बनी हुई है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रहा है। जिस कारण आने वाले 48 घंटों में राजस्थान के उतरी और पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अगस्त को भरतपुर और जयपुर के कई इलाकों मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं बीकानेर के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
End of Article
Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed