Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसून मेहरबान, इन जिलों में भारी बारिश का Alert, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम विभाग ने 02 अगस्त और 03 अगस्त से मॉनसून की एक्टिव होने और बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की तो कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। आइए जानें कैसा रहेगा आज का मौसम-
राजस्थान का मौसम
Rajasthan Weather: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मॉनसून फिर से एक्टिव होने वाला है। विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 02 अगस्त और पश्चिम में 03 अगस्त से मॉनसून सक्रिय हो जाएगा। जिसके बाद राजस्थान के बारिश की गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी। मॉनसून के एक्टिव हो जाने से कहीं-कहीं हल्की तो कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार 31 जुलाई को भी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश होने से जयपुर के कई इलाके जलभराव की स्थित हो गई। विभाग के अनुसार आज 1 अगस्त को भी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं आज तेज हवाओं और मेघगर्जन और वज्रपात की भी स्थिति बनी हुई है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रहा है। जिस कारण आने वाले 48 घंटों में राजस्थान के उतरी और पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अगस्त को भरतपुर और जयपुर के कई इलाकों मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं बीकानेर के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें-UP Weather: यूपी में फिर मॉनसून मेहरबान, इन 20 जिलों में आज भी जमकर होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, टोंक, सवाई, मधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, नागौर, बीकानेर में कहीं-कहीं पर हल्की और भरी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ राजस्थान में इन दौरान हवा 20 से 30 किलोमीटर प्रति रफ्तार से चलेगी। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है। जिसे लेकर विभाग ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है।
कैसा रहेगा अगेल 2 दिनों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 02 अगस्त से और पश्चिम राजस्थान में 03 अगस्त से मॉनसून एक्टिव होने और बारिश में बढ़ोतरी के आसार हैं। मौसम के कहर को देखते हुए जयुपर के स्कूलों में आज विभाग ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।
कैसा रहेगा आगामी सप्ताह
मौसम विभाग के अनुसार jकम दबाव का एरिया पश्चिम बंगाल और उड़ीशा के ऊपर बना हुआ है और मॉनसून ट्रफ लाइन भी सामान्य है। वहीं आने वाले 5 से 7 दिनों में मॉनसून के एक्टिव होने और बारिश होने आसार बने हुए हैं। जिससे कहीं-कहीं हल्की तो कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
राजस्थान में अबतक कितनी हुई बारिश
बता दें कि राजस्थान में अबतक 206.2mm बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही जयपुर, अलवर, सीकर, कोट, भरतपुर और बीकानेर में मौसम शुष्क बना रहेगा। विभाग के अनुसार मॉनसून ट्रफ लाइन बीकानेर और अजमेर से होकर गुजर रही है।
ये भी जानें-Delhi: गाजीपुर में मां-बेटे की नाले में डूबकर मौत, भारी बारिश के कारण पानी से लबालब था नाला
बारिश से इन इलाकों का हाल बेहाल
बारिश के वजह से जयपुर एयरपोर्ट के पास पोर्ट एरिया में भी पानी भर गया है। इसके अलावा कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर भानी भरने से ट्रेन के टाइमिंग में गड़बड़ा गई है। वहीं उदयपुर और भूपालपुरामें दुर्गा नर्सरी रोड के पास सड़क धंसने गड्ढा हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited