राजस्थान में एक्टिव मॉनसून, इन 4 जिलों में ऑरेंज Alert जारी; जानें अगले 3 दिनों का IMD अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों मॉनसून एक्टिव है। कल शुक्रवार को धौलपुर और भरतपुर में भारी बारिश के कहर से बाढ़ से हालात हो गए। आज भी यहां कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। आइए जानें कैसा रहेगा तीन तक राजस्थान का मौसम-
राजस्थान का मौसम
- राजस्थान में एक्टिव मॉनसून
- 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
- जानें 3 दिनों का IMD अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार मॉनसून की बारिश हो रही है। कई इलाकों में बारिश का कहर बरस रहा है। धौलपुर, भरतपुर समेत पुर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार को यहां बारिश से बाढ़ जैसी स्थित हो गई। पूर्वी राजस्थान के माधोपुर में सबसे ज्यादा बारिश 93mm दर्जी की गई है। वहीं पश्चिम राजस्थान के चूरू में 39mm बारिश हुई है। जयपुर में शुक्रवार को बादल नहीं बरसे। आज 14 सितंबर को भी यहां कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है, जिसे लेकर विभाग ने चेतावनी जारी की है।
कैसा रहेगा अगले 4 से 5 दिनों का मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 से 17 सितंबर के दौरान बारिश का दौर जारी रहेगा। राजस्थान में इन बीच हल्की से मध्यम बारिश होने और ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं पश्चिम राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर के ज्यादातर भागों में आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
इस बार कितनी हुई राजस्थान में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इस बार मॉनसून की बारिश पिछले 49 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार राजस्थान में अबतक 664mm बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान में इससे पहले इतनी बारिश यानी की साल 1975 में यहां मॉनसून की 665mm बारिश दर्ज की गई थी। इस साल यहां रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है और अभी भी मॉनसून एक्टिव है।
ये भी पढ़ें-बिहार में आज भी छाए रहेंगे बादल, इन 5 जिलों में बारिश-वज्रपात के आसार; जानें IMD का अपडेट
आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के तहत इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हलकी बारिश तो कहई भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा मौमस विभाग ने पेड़ों के नीचे न जाने और और किसी सुरक्षित जगह पर जाने की चेतावनी दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited