राजस्थान में एक्टिव मॉनसून, इन 4 जिलों में ऑरेंज Alert जारी; जानें अगले 3 दिनों का IMD अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों मॉनसून एक्टिव है। कल शुक्रवार को धौलपुर और भरतपुर में भारी बारिश के कहर से बाढ़ से हालात हो गए। आज भी यहां कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। आइए जानें कैसा रहेगा तीन तक राजस्थान का मौसम-

राजस्थान का मौसम

मुख्य बातें
  • राजस्थान में एक्टिव मॉनसून
  • 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
  • जानें 3 दिनों का IMD अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार मॉनसून की बारिश हो रही है। कई इलाकों में बारिश का कहर बरस रहा है। धौलपुर, भरतपुर समेत पुर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार को यहां बारिश से बाढ़ जैसी स्थित हो गई। पूर्वी राजस्थान के माधोपुर में सबसे ज्यादा बारिश 93mm दर्जी की गई है। वहीं पश्चिम राजस्थान के चूरू में 39mm बारिश हुई है। जयपुर में शुक्रवार को बादल नहीं बरसे। आज 14 सितंबर को भी यहां कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है, जिसे लेकर विभाग ने चेतावनी जारी की है।
कैसा रहेगा अगले 4 से 5 दिनों का मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 से 17 सितंबर के दौरान बारिश का दौर जारी रहेगा। राजस्थान में इन बीच हल्की से मध्यम बारिश होने और ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं पश्चिम राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर के ज्यादातर भागों में आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
End Of Feed