Rajasthan Rain: राजस्थान में मॉनसून की बहार, इन 8 जिलों में बारिश के आसार, जानें अगले 3 दिनों का IMD अपडेट

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में इन दिनों मॉनसून की गति धीमी पड़ गई है। लेकिन 17 सितंबर से फिर से इसके एक्टिव होने की संभावना है। विभाग के अनुसार 17 से 19 सितंबर के बीच राजस्थान के भरतपुर, कोटा और जयपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आइए जानें राजस्थान का मौसम अपडेट-

राजस्थान का मौसम

मुख्य बातें
  • राजस्थान में बारिश की कमी
  • जानें अगले 3 दिनों का मौसम का हाल
  • इन 8 जिलों बारिश की संभावना
Rajasthan Rain Update: राजस्थान में पिछले तीन दिनों से मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग के मुताबकि 17 सितंबर से फिर से यहां भरतपुर, कोटा और जयपुर के इलाकों में मॉनसून एक्टिव हो जाएगा, जिसके बाद हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार ये मॉनसून का आखिरी दौर हो सकता है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। विभाग ने आने वाले दिनों में बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में गरज और चमक के साथ बहुत तेज बारिश की संभावना जताई है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान में मौसम साफ रहेगा, लेकिन, शाम को मौसम में बदलाव हो सकता है। विभाग के अनुसार 17 और 18 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बारिश होने की संभावना है। बीते रविवार को जयपुर में गरज और चमक के साथ बारिश दर्ज की गई। वहीं राजसमंद में 7mm बारिश हुई।
End of Article
Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed