Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड की एंट्री, दिन में धूप, रात को हल्की सर्दी; जानें IMD का अपडेट

Rajasthan Weather: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। विभाग के मुताबिक आज राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा। वहीं आज मौदलों की आवाजाही नहीं रहेगी- आइए जानें आज राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल-

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है। ज्यादातर जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सबसे ज्यादा तापमान श्री गंगानगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस है। वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री का का दर्ज किया गया है। इसके साथ ही राज्य के ज्यादातर इलाकों में हवा की औसत मात्र करीब 50 से 80 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बदलाव की वजह से ठंड बढ़ने लगी है। राज्य का न्यूनतम तामपान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं दिन के समय धूप होने से गर्मी का एहसास होगा। वहीं शाम को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। विभाग के अनुसार अक्तूबर के अंत तक सर्दियां पूरी तरह शुरू हो जाएगी।

End Of Feed