Rajasthan Weather: राजस्थान के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, इन 6 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल; जानें IMD का अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसून की विदाई से पहले एक बार फिर से बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान राजस्थान के उदयपुर, बांसबाड़ा, बारां झालाबाड़, प्रतापगढ़, और डूंगरपुर में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। आइए जानें आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम-

राजस्थान का मौसम

मुख्य बातें
  • 21 जिलों में बारिश का Alert
  • 6 जिलों में होगी भारी बारिश
  • जानें IMD का अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसून की विदाई से पहले एक बार फिर से बादल बरसने वाले हैं। इस दौरान सितंबर के आखिरी हफ्ते में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मॉनसून के एक्टिव होने से राजस्थान के उदयपुर, बांसबाड़ा, बारां झालाबाड़, प्रतापगढ़, और डूंगरपुर में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं लगातार 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है, जिसे देखते हुए विभाग ने फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। 26 सितंबर को भी प्रदेश के 6 जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 26 सितंबर को 6 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होगी। जिनमें उदयपुर, बांसबाड़ा, बारां झालाबाड़, प्रतापगढ़, और डूंगरपुर शामिल हैं। वहीं इस दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है।
End Of Feed