Rain Update: राजस्थान में IMD का Alert, इन 3 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें मॉनसून की विदाई कब-
Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसून की विदाई से पहले एक बार फिर से जमकर बारिश पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। धीरे-धीरे राजस्थान इलाकों से मॉनसून की विदाई हो गई है। अब मॉनसून की विदाई चुरू, अजमेर और माउंट आबू से होकर जा रही है। जिस वजह से भरतपुर और बांसबाड़ा सहित कई जगहों में बरसात का दौर जारी है-
राजस्थान का मौसम
Rajasthan Rain Update: राजस्थान में मॉनसून की विदाई से पहले एक बार फिर से बादल बरसने वाले हैं। इस दौरान सितंबर के आखिरी हफ्ते में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मॉनसून के एक्टिव होने से राजस्थान के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मॉनसून की विदाई से अब चुरू, अजमरे और माउंड आबू से हो रही है, जहां मॉसून ट्रफ लाइन इन जगहों से होकर गुजर रही है, जिस वजह से राजस्थान के बांसवाड़ा और भरतपुर सहित कई जगहों पर बारिश का सिलसिला 30 सितंबर तक जारी रहेगा।
आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज भरतपुर, जयपुर,अजमेर के कई इलाकों में 28 से 29 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिम राजस्थान के कई इलाकों में 28 से 30 सितंबर के दौरान बादल गरज के साथ बारिश हो सकती है।
ये भी जानें- Bihar Rain Update: बिहार में भारी बारिश का Alert, आज इन 10 जिलों में झामझम बरसेंगे मेघ, जानें IMD अपडेट
भारी बारिश की वजह
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की ट्रफ लाइन बीकानेर के ऊपर से होकर गुजर रही है। ऐसे में प्रदेश के कुछ इलाकों में मॉनसून के एक्टिव रहने की संभावना है। वहीं आने वाले तीन दिनों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं 6 जिलों में बारिश की संभावना बरकरार है।
ये भी जानें-UP Weather Today: यूपी में गुलाबी ठंड की शुरुआत, 53 जिलों में बरसेंगे मेघ; IMD ने जारी किया अलर्ट
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार 26 सितंबर से राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का दौर शुरू होकर अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है। विभाग ने मौसम को देखते हुए इन जगहों पर अलर्ट भी जारी कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited