Rajasthan Weather: राजस्थान में आज बरसेंगे बादल, 31 जिलों में भारी बारिश का Alert; जानें IMD अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। विभाग के अनुसार यहां अगले 5 दिनों तक अच्छी बारिश हो सकती है। विभाग ने कुछ जिलों को छोड़कर पूरे जिले में आज 28 जुलाई को भारी बारिश के आसार जताए हैं-

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather: राजस्थान में अगले 5 दिनों तक मॉनसून मेहरबान रहने वाला है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 3 जिलों को छोड़कर पूरे राजस्थान में आज बारिश की संभावना जताई है। मॉनसून एक बार फिर राजस्थान में एक्टिव है। मौसम विभाग की के अनुसार अगले 5 दिनों में यहां भारी बारिश होगी। विभाग के मुताबिक राजस्थान के 31 जिलों में इस दौरान बारिश के आसार हैं, जिसे लेकर कुछ इलाकों में यलो तो कहीं-कहीं ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार आज 28 जुलाई रविवार को भी 30 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है, जिसे लेकर राजस्थान के 31 जिलों में बारिश होनी की उम्मीद है।

कैसा रहगेा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चितौड़गढ़, डुंगपुर, जयपुर, कोटा और और प्रतापगढ़ सहित उदयपुर में भी बारी बारिश के आसार हैं। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार आज 28 जुलाई रविवार को भी 30 जिोलं में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

End Of Feed