राजस्थान के 4 जिलों में आज जमकर बरसेंगे मेघ, इन इलाकों में हल्की बारिश के आसार; जानें अगले 3 दिनों का IMD अपडेट

Rajastha Weather: राजस्थान में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। लेकिन, आज 29 अगस्त से 1 सितंबर तक भारी बारिश से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 2 सितंबर से फिर से मॉनसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना जताई है। आइए जानें आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम-

राजस्थान का मौसम

मुख्य बातें
  • आज राजस्थान का मौसम
  • इन 4 जिलों होगी भारी बारिश
  • इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश से जूझ रहे लोग को अब राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार इनदिनों राजस्थान को भारी बारिश के कहर से राहत मिली है। लेकिन 2 सितंबर से मॉनसून की बारिश फिर से शुरू हो जाएगी। इस दौरान कोटा, उदयपुर और भरतपुर के इलाकों में एक बार फिर से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में मॉनसून की बारिश सामान्य से अधिक हुई है। मौसम विभाग ने आज अलवर, धौलपुर, दौसा, करौली में आज झमाझम बारिश के आसार जताए हैं।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज 29 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। बुधवार को राजस्थान के फलौदी में सबसे ज्यादा तामपान 35 डिग्री दर्ज की गई। वहीं आज जयुपर में सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है।

End Of Feed