Rajasthan Rain: तापमान से गरमा रहा राजस्थान, आज इन 3 जिलों होगी राहत की बारिश; जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan Rain: राजस्थान से मौसम की विदाई हो चुकी है। जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। आइए जानें आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम-

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Rain: राजस्थान से आखिरकार मॉनसून की विदाई हो गई। जिससे लगातार प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और लोगों को उमस का सामना भी करना पड़ रहा है। शनिवार 5 अक्टूबर को राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर का रहा। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की विदाई के बाद भी हल्की बारिश हो सकती है, जिससे कि गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। वहीं शनिवार को भी राजस्थान के भरतपुर, करौली और राजस्थान में जमकर बारिश हुई।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मॉनसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन, अभी कहीं-कही बारिश हो रही है। आज भी प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार गंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में बारिश की संभावना है।

End Of Feed