Rajasthan Today Weather: राजस्थान के कई जिलों में बारिश के आसार, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Rajasthan Today Weather: राजस्थान से मानसून की विदाई होने के बाद भी बारिश का मौसम बना हुआ है। आईएमडी ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। देखें अपने शहर का हाल।
फाइल फोटो।
Rajasthan Today Weather: राजस्थान से भले ही मानसून की विदाई हो गई है, लेकिन बारिश का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के कई जिलों में काले बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को राजस्थान का मौसम साफ रहेगा, लेकिन अगले दो दिनों में मौसम बदलने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान में मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आठ अक्टूबर को गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के कई स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा बुधवार यानी नौ अक्टूबर को राजस्थान के नौ जिलों में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर में नौ अक्तूबर को बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर का बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के 40 के पार तापमान
बता दें कि राजस्थान में पिछले तीन दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। इस दौरान धूप का असर कम दिख रहा है। आईएमडी ने बताया कि कुछ जगहों पर तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं, कुछ स्थानों पर 39 से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited