राजस्थान में बारिश का डबल Alert, आज इन 12 जिलों जमकर बरसेंगे बादल; जानें आज का IMD अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में आज कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है, जिसे लेकर कई जिलों में ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है-
राजस्थान का मौसम
Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान में बारिश को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। आज राजस्थान के टोंक, सीकर, नागौर, डूंगरपुर, सवाई, माधोपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश की संभावना को देखते हुए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आज राजस्थान के कई जगहों पर येलो अलर्ट लगाया गया है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज 4 सितंबर से बुधवार, दौसा, अलवर, करौली, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, पाली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हूई है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी जानें- Bihar Rain: बिहार में मौसम का बदलता मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बादल के आसार; जानें आज का IMD अपडेट
राजस्थान में कहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान में कहीं भारी तो कहीं बहुत तेज बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कहर से लोगों को कई तरह का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही 30 अगस्त से 5 सितंबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया था।
ये भी पढ़ें-दिल्ली में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी, हिमाचल से गुजरात तक बरस रहे मेघ, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
भारी बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति हो सकती है। इसके साथही नदी और नालों में भी पानी बढ़ सकता है। विभाग ने बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों रहने की अपील की है वहीं जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है। वहीं बहुत जरूर होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited