राजस्थान में बारिश का डबल Alert, आज इन 12 जिलों जमकर बरसेंगे बादल; जानें आज का IMD अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्थान में आज कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है, जिसे लेकर कई जिलों में ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है-

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान में बारिश को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। आज राजस्थान के टोंक, सीकर, नागौर, डूंगरपुर, सवाई, माधोपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश की संभावना को देखते हुए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आज राजस्थान के कई जगहों पर येलो अलर्ट लगाया गया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज 4 सितंबर से बुधवार, दौसा, अलवर, करौली, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, पाली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हूई है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed