Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें IMD का ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Updates: पूरे देश का मौसम बदल हुआ है। कहीं दिन भर धूप खिली रहती है, तो कहीं बारिश का दौर जारी है, इसके साथ ही कहीं-कहीं ठंड ने दस्तक दे दी है। राजस्थान में भी आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़की संभावना जताई जा रही है-

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। दीपावली के बाद से ठंड बढ़ रही है और मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के अंत से कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। राज्य के लोग जल्द ही सर्दी की ठंडक महसूस करेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि ठंड पड़ने से तापमान में गिरावट होगी।

शाम होते ही ठंड का एहसास

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क रहा है और किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है। हालांकि, दीपावली के बाद से राज्य में हवाओं में नमी बढ़ने से सर्दी का एहसास होने लगा है। दिन में धूप खिलती है लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ जाती है। इस बदलाव के साथ, राजस्थान में सर्दी के आगमन के संकेत मिल रहे हैं।

End Of Feed