Rajasthan Weather Today: राजस्थान में नहीं थमेगा बारिश का दौर, इन जिलों में आज भारी वर्षा का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। बता दें कि आज प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट

मुख्य बातें
  • राजस्थान में भारी बारिश का दौर
  • इस सीजन में सामान्य से 58 प्रतिशत अधिक बारिश
  • आज 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में जून महीने में मानसून की दस्तक के बाद से बारिश का दौर जारी है। यहां लगातार कई जिलों में बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। तेज हवाएं चलने से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए राजस्थान में बारिश का दौर जल्दी थमने वाला नहीं है। यहां आने वाले दिनों में भी झमाझम बारिश होने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि इस मानसून के सीजन में राजस्थान में सामान्य से 58 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सीजन में 1 जून से अभी तक 402.5 एमएम बारिश होती थी। लेकिन इस साल 1 जून से 9 सितंबर तक प्रदेश में 635.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -

राजस्थान का में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में टोंक, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा और राजसमंद शामिल हैं। इन जिलों में आज 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

जालोर, सिरोही, बंसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, पाली, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, नागौर, चुरू, झुंझुनू, सीकर और अजमेर, प्रतापगढ़ में मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
End Of Feed