Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बारिश की दस्तक, इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बदरा; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम की चाल फिर बदलने लगी है। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। पिछले कई दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर पूरी तरह से थम गया था। मौसम साफ होने लगा था। तापमान के तेजी से बढ़ने से लोग गर्मी से बेहाल होने लगे थे। राजस्थान वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत देने के लिए बारिश ने फिर दस्तक दी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न वेस्टर्न डिस्टेबंस के चलते प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश में सुबह-शाम के दौरान हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। दोपहर में तेज गर्मी के बाद लोगों को शाम में थोड़ी राहत मिल रही है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -

राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना

बदलते राजस्थान के मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताते हुए आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने जालौर, पाली, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़ और बारां में हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इन जिलों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।

इन जिलों में दर्ज की गई हल्की बारिश

राजस्थान के मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में उदयपुर, जयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक आदि जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है। मानसून की विदाई के बाद से प्रदेश का तापमान लगातार बढ़ रहा था। इस बारिश होने से लोगों को राहत मिली है और मौसम भी सुहावना हो गया।
End Of Feed