Rajasthan Weather Today: राजस्थान में जारी बारिश का दौर, सुबह-शाम ठंड का अहसास; जानें कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान के उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभावना में आज बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच तापमान गिरने से प्रदेश में सुबह-शाम हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। आईएमडी ने बताया कि आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
राजस्थान का मौसम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून की विदाई लंबे समय पहले हो गई थी। लेकिन आज भी बरसात का दौर जारी है। राजस्थान के कई जिलों में आज भी बारिश हो रही है, जिससे मौसम ठंडा बना हुआ है। इसके अलावा अन्य जिलों में पूर्वी हवाओं के चलने से सुबह-शाम के मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। तापमान में गिरावट के साथ यहां ठंड दस्तक दे रही है। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल, किन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट -
राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना
उदयपुर, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और बांसवाड़ा में आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। आने वाले दिनों में भी कुछ जिलों में ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है।
ये भी पढे़ें - Weather Today: Delhi-NCR में गिरा तापमान, सर्द हुई रातें, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
प्रदेश का तापमान
राजस्थान में ठंडक दस्तक दे रही है। रात के समय प्रदेश का तापमान गिरने लगा है। अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच बना हुआ है। वहीं भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़ जैसे कुछ जिलों में तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में का न्यूनतम तापमान आज 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने की संभावना है। दिवाली तक प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो जाएगी।
राजस्थान में कैसा रहेगा कल का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कल यानी 16 अक्टूबर को राजस्थान के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मुख्य तौर पर उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी भागों में मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited