Rajasthan Weather Today: राजस्थान में हीटवेव से राहत, कई जिलों में हुई बारिश; इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

राजस्थान के कई जिलों में बारिश हुई, जिससे हीटवेव से राहत मिली है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने बताया है कि राजस्थान के किन जिलों में बारिश होगी।

rain alert image

सांकेतिक फोटो।

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर संभाग में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई तथा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।

कहां रहा कितना तापमान

इस दौरान जयपुर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर (लू) चली। इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर तथा बीकानेर संभाग में कहीं कहीं उष्ण रात्रि भी दर्ज की गई। राज्य में बुधवार को सबसे गर्म स्थान श्रीगंगानगर रहा जहां अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धौलपुर में अधिकतम तापमान 44.1, पिलानी, चूरू और अलवर में 44 डिग्री, संगरिया में 43.5 डिग्री, फलौदी में 43.2 डिग्री, फतेहपुर में 42.9 डिग्री, बीकानेर में 42.5 डिग्री, जैसलमेर में 42.2 डिग्री और अन्य प्रमुख स्थानों पर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

इन जिलों में हुई बारिश

बीते 24 घंटे की अवधि में सर्वाधिक बारां के अटरू में 26 मिलीमीटर, कोटा में 2.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान अलवर में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट के आसार हैं और इसके साथ ही बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में तापमान 42-44 डिग्री तथा कहीं-कहीं उष्ण रात्रि दर्ज होने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited