राजस्थान के इस शहर में जमी बर्फ, शीतलहर का कहर भी जारी, कल इन जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट

राजस्थान में आज सिरोही के माउंट आबू में बर्फ की पतली परत जमीं हुई दिखाई दी। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में कल बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। एक नए पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में यह बदलाव होने वाला है।

कारों पर बर्फ की पतली परत जमीं

Rajasthan Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। साथ ही शीतलहर और घने कोहरे का अटैक भी जारी है। भीषण ठंड और शीतलहर के चलते आज सिरोही के माउंट आबू में कारों पर बर्फ की पतली परत जमीं दिखी। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में सबसे कम तापमान भी सिरोही में ही दर्ज हुआ था। यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

कल राजस्थान में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आगामी 2-3 दिनो के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ सकती है। जिसके बाद 2-4 डिग्री की बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। 15 जनवरी को भरतपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर और अजमेर संभागों में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर ओले भी गिर सकते है। मौसम विभाग ने बुधवार को अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर में बिजली की गरज चमक के साथ ही ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अजमेर, बारां, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed