राजस्थान में मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार, नहीं सताएगी उमस भरी गर्मी; इन जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून की चाल बीते दिनों धीमी पड़ी थी। लेकिन राजस्थान के कई इलाकों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। आईएमडी ने उदयपुर, जोधपुर संभाग में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून की शुरुआत के बाद से अलग-अलग संभाग में भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही भारी बारिश के बीच राजस्थान के कई हिस्सों में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। यहां कई नदियां और नाले उफान पर हैं। राजस्थान में मौसम की चाल को देखते हुए आईएमडी द्वारा समय-समय पर अलर्ट जारी किए जा रहा है। इस बीच मानसून ट्रफ लाइन अपना रास्ता बदल रही है और दक्षिण की तरफ शिफ्ट हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि इस समय ट्रफ लाइन जैसलमेर-कोटा से होकर गुजर रही है, यही कारण हैं कि इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीच में ढीली पड़ी मानसून की चाल एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। आने वाले 4 से 5 दिनों में कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, टोंक, कोटा, झालावर, करौली, धौलपुर, दौसा और बारां में भारी बारिश होने की अलर्ट है। इसके साथ 25 से 45 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
चुरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अलवर, सिरोही, बाड़मेर, जालौर, पाली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ी, बारां, कोटा, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जालौर, सवाई माधोपुर और दौसा में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
आने वाले दिनों में राजस्थान में मौसम का हाल
जयपुर मौसम केंद्र (IMD Jaipur) के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कई इलाको में 4 से 5 दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है और 17 और 18 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा। 17 से 19 जुलाई के बीच जोधपुर-बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और भारी बारिश होने की भी संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited