Rajasthan weather: राजस्थान में मॉनसून ने रखे कदम, सूरज के तेवर पड़े नरम; तेज बारिश का अलर्ट

Rajasthan weather: राजस्थान में गर्मी और लू से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है। यहां मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। विभाग के मुताबिक 24 घंटों में यहां सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने कल यहां के बारिश होने की संभावना जताई थी। आइए जानें मौसम का हाल-

राजस्थान का मौसम

मुख्य बातें
  • राजस्थान में मॉनसून की दस्तक
  • कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • इन जिलों में जल्द एक्टिव होगा मॉनसून

Rajasthan weather: राजस्थान में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। जिस वजह से कल यानी 25 जून को यहां कई जिलों में तेज बारिश हुई। मॉनसून की एंट्री के बाद यहां पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पहले भी यहां प्री- मॉनसून की बारिश होने से लोगों को हीटवेव से सुकून मिला था। लेकिन, कई इलाकों में गर्मी से परेशान लोग अभी भी मॉनसून के दस्तक देने का इंतजार कर रहे थे। 25 जून को मॉनसून की एंट्री के बाद गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली है। विभाग के अनुसार यह दूसरी बार है, जब राजस्थान में बारिश ने समय पर दस्तक दी है।

इन जिलों में भारी बारिश

विभाग के अनुसार राजस्थान के उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़ा और डुंगपुर में भारी बारिश दर्ज की गई है। इन इलाकों 61 एमएम बारिश दर्ज हुई है। कल यानी मंगलवार को धौलपुर, करौली, भरतपुर और दौसा सहित कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। बारिश होने से इन इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

End Of Feed