Rajasthan weather: राजस्थान में मॉनसून ने रखे कदम, सूरज के तेवर पड़े नरम; तेज बारिश का अलर्ट
Rajasthan weather: राजस्थान में गर्मी और लू से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है। यहां मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। विभाग के मुताबिक 24 घंटों में यहां सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने कल यहां के बारिश होने की संभावना जताई थी। आइए जानें मौसम का हाल-
राजस्थान का मौसम
- राजस्थान में मॉनसून की दस्तक
- कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- इन जिलों में जल्द एक्टिव होगा मॉनसून
Rajasthan weather: राजस्थान में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। जिस वजह से कल यानी 25 जून को यहां कई जिलों में तेज बारिश हुई। मॉनसून की एंट्री के बाद यहां पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पहले भी यहां प्री- मॉनसून की बारिश होने से लोगों को हीटवेव से सुकून मिला था। लेकिन, कई इलाकों में गर्मी से परेशान लोग अभी भी मॉनसून के दस्तक देने का इंतजार कर रहे थे। 25 जून को मॉनसून की एंट्री के बाद गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली है। विभाग के अनुसार यह दूसरी बार है, जब राजस्थान में बारिश ने समय पर दस्तक दी है।
इन जिलों में भारी बारिश
विभाग के अनुसार राजस्थान के उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़ा और डुंगपुर में भारी बारिश दर्ज की गई है। इन इलाकों 61 एमएम बारिश दर्ज हुई है। कल यानी मंगलवार को धौलपुर, करौली, भरतपुर और दौसा सहित कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। बारिश होने से इन इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
27 जून तक बारिश का अलर्ट जारी
विभाग के अनुसार राजस्थान के कई इलाकों में अभी भी लोगों को बारिश का इंतजार है। लेकिन, अगले दो से तीन दिनों में मॉनसून पूरे राजस्थान में पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा। जिससे राजस्थान के जयपुर, टोंक, माधपुर समेत दूसरे जिलों में बारिश होनी शुरू होगी। मौसम विभाग ने इस बार मॉनसून में अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। जिसके अनुसार 27 जून तक राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ये भी जानें- दिल्ली में मॉनसून जल्द देगा दस्तक, तीन दिन तक बारिश का येलो अलर्ट, वीकेंड पर सुहावना रहेगा मौसम
इस बार भारी बारिश की संभावना
राजस्थान में मॉनसून के दस्तक देने में अभी समय है। लेकिन, कई जिलों में प्री-मॉनसून की बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी और लू से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में लोगों को बस अब मॉनसून का इंतजार है। हालांकि, विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने के आसार जताएं हैं। साथ ही इन इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी , जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक 25 जून यानी आज राजस्थान के करीब सभी जिलों में बारिश होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited