Rajasthan Weather Update: बेमौसम बरसात से फसलों को हुआ नुकसान, जयपुर समेत इन जिलों में हुई झमाझम बारिश

Rajasthan Weather Update: मौसम में हुए बदलाव के चलते राजस्थान में जयपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। इस बेमौसम की बरसात के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है।

Rajasthan Weather

राजस्थान में बारिश से फसल को नुकसान (istock)

तस्वीर साभार : भाषा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बरिश हुई। चूरू में सर्वाधिक 19 मिलीमीटर व लालसोट (दौसा) में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्पन्न परिसंचरण तंत्र उत्तरी पाकिस्तान एवं पंजाब के ऊपर है। इसके कारण आज पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर एवं जयपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली गिरने और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है।

बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत

केन्द्र के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं तीन मार्च से राज्य के अधिकांश भागों से विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने व आगामी एक सप्ताह के लिए मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शुक्रवार को सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग झुलस गये।

मृतकों के परिजन को मिलेंगे 5 लाख रुपये

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को समुचित सहायता एवं इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाने की घोषणा की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited