Heatwave in Rajasthan : राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, तापमान 42 पार ; इन जिलों में हाल बेहाल
Heatwave in Rajasthan : देश के कई राज्यों में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। लू के थपेड़ों के बीच यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश समेत राजस्थान भी इसकी गिरफ्त में है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में राज्य में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचेगा।
राजस्थान मौसम
Heatwave in Rajasthan : अप्रैल महीने में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीच-बीच में मौसम की आवाजाही को छोड़ दें तो आसमान से सूरज आंखें तरेर रहा है। यही कारण है कि देश के दक्षिणी राज्यों से लेकर उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। खासकर, थार के मरुस्थल से घिरा राजस्थान अभी से बेहाल है। राज्य नें बढ़ती गर्मी लोगों के लिए मुश्किल का सबब बनती दिखाई दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई है।
इसे भी पढ़ें - UP Weather Forecast: गर्मी की मार झेल रहा यूपी, हीटवेव की चपेट में कई जिले, लू का येलो अलर्ट जारी
इतना रिकॉर्ड हुआ तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री और बढ़ने की संभावना है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है। विभाग के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिनों में ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य के जोधपुर, कोटा संभाग में 25 और 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है।
बारिश में मौसम के तेवर नर्म
हालांकि, इस महीने राजस्थान पर मौसम मेहरबान रहा है। बीच-बीच में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं और हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम के तेवर थोड़े नर्म रहे, लेकिन अब एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का अंदेशा जताया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited