राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज : जयपुर, बीकानेर और चुरू समेत कई हिस्सों में हुई बारिश, तेज गर्मी और उमस से मिली राहत
Rajasthan Weather News : जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि आने वाले दो-तीन दिन तक राजस्थान के कई भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 26-27 अप्रैल को राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।
जयपुर में हुई हल्की बारिश। (सांकेतिक चित्र)
किस क्षेत्र में कितनी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झुंझुनूं के पिलानी में 8.6 मिलीमीटर, जयपुर में चाकसू में पांच मिलीमीटर, झुंझुनू के चिड़ावा और मलसीसर में चार-चार मिमी, दौसा के लालसोट में चार मिलीमीटर मिलीमीटर, जयपुर के जमवारामगढ़ में तीन मिलीमीटर, फागी में दो मिमी, हवाई अड्डे पर दो मिमी, झुंझुनूं के नवलगढ़ में दो मिमी, और अन्य कुछ स्थानों में एक-एक मिमी बारिश हुई। लोगों ने भी बताया है कि पिछले गई दिनों से लू और भीषण गर्मी से काफी ज्यादा परेशान थे। साथ ही तापमान में गिरावट होने के भी कोई आसार नहीं नजर आ रहे थे, ऐसे में हल्की बूंदाबांदी से काफी राहत मिली है।
क्या कहता है मौसम विभाग
जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि आने वाले दो-तीन दिन तक राजस्थान के कई भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 26-27 अप्रैल को राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिसके फलस्वरूप 26 अप्रैल को दक्षिणी भागों (उदयपुर कोटा एवं आसपास स्थित जोधपुर संभाग के जिलों) में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ तेज हवा चलेगी और हल्की बारिश की भी संभावना है।
इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 27-28 अप्रैल को आंधी-बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी के आसार हैं। वहीं इसके साथ-साथ जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरजेंगे और कुछ स्थानों में धूल भरी आंधी (40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से), तेज हवाएं व हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि अगले कुछ दिनों में वर्षा होने से 28 अप्रैल से राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited