Rajasthan Weather Update: कई जिलों में बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट, अगले कुछ दिन तक छाए रहेंगे काले बादल

राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है। आने वाले 3-4 दिनों में भी बादल छाए रहने का अनुमान है। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार यह क्रम अभी जारी रहने का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर में 29 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

आज इन शहरों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी राज्य के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना रहा तथा वायुमंडल के निचले स्तरों मे पूर्वा हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी बनी हुई है। उपरोक्त तंत्र के असर से आज जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ इलाकों में अगले तीन-चार दिन बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना है।

End Of Feed