Rajasthan Rain Update: राजस्थान में हीटवेव गायब! झूमकर बरस रहे बदरा, जानें कहां-कितनी हुई बारिश

Rajasthan Weather: राजस्थान में हीटवेव गायब हो चुका है। मौसम का मिजाज बदल चुका है और कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। आईएमडी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में भरतपुर, अजमेर व कोटा समेत कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई है। जानें कहां कितनी बारिश दर्ज की गई है।

Rain in rajasthan

फाइल फोटो।

Rajasthan Weather: भीषण गर्मी और हीटवेव की मार झेल रहे राजस्थान में अब मौसम का मिजाज बदल चुका है। मौसम इतना बदल चुका है कि कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। कई जगहों पर तो अनुमान से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि राजस्थान में मानसून प्रवेश कर चुका है, जो अत्याधिक बारिश का एक मुख्य कारण है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।

कहां कितनी हुई बारिश?

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तथा उदयपुर, जयपुर संभाग के अनेक भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान में देसुरी (पाली) में 54 मिलीमीटर व पूर्वी राजस्थान के धौलपुर में 131 मिलीमीटर दर्ज की गई।

बारिश की चेतावनी जारी

आईएमडी अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेंगी। 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 29 जून से दो जुलाई के दौरान जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

तापमान में आई कमी

इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघ गर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इसके बाद कहीं-कहीं बारिश जारी रहने तथा जुलाई के पहले सप्ताह में पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जहां तक अधिकतम तापमान का सवाल है तो पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited