Rajasthan Weather: राजस्थान के तापमान में गिरावट, जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड; पढ़े कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट के साथ सर्दी का असर महसूस किया जा रहा है। हालांकि, कड़ाके की ठंड के लिए अभी कुछ और दिन इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के अंत तक राज्य में ठंड और बढ़ सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह से राजस्थान में ठंड में इजाफा होगा।

फाइल फोटो।

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में मौसम में बदलाव के साथ तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, कड़ाके की ठंड के लिए अभी कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के अंत तक राज्य में ठंड और बढ़ सकती है। आईएमडी का अनुमान है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में राजस्थान में ठंड बढ़ने लगेगी। राज्य में 15 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा और इसके बाद मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा, जिसके बाद सर्दी का असर दिखेगा।

मौसम में बदलाव के कारण

बता दें कि उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस जल्द ही राजस्थान को प्रभावित करेगा, जिससे तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में हो रही बारिश और बर्फबारी भी राजस्थान के मौसम को प्रभावित कर रही है।

राजस्थान में सर्दी का असर

जानकारी के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। माउंट आबू जैसे हिल स्टेशनों में तापमान और भी कम दर्ज किया गया है। बताया गया कि दिन में धूप खिलने के बावजूद, रातें काफी ठंडी हो रही हैं।

End Of Feed