Congress Protest: राहुल गांधी के समर्थन में युवा कांग्रेस ने जयपुर में निकाला मशाल जुलूस

Youth Congress: राजस्थान की राजधानी जयपुर में राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से 'अयोग्य' ठहराये जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने जयपुर में मशाल जुलूस निकाला।

युवा कांग्रेस ने शनिवार शाम जयपुर में 'लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस' निकाला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से 'अयोग्य' ठहराये जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने शनिवार शाम जयपुर में 'लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस' निकाला। अल्‍बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक निकाले गए इस जुलूस में भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित बड़ी संख्‍या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

संबंधित खबरें

श्रीनिवास ने कहा कि यह देश में लोकतंत्र व संव‍िधान को बचाने की लड़ाई है। वहीं, पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में ऐसा माहौल बनाया है जहां लोगों को अपनी बात बोलने से रोका जा रहा है।

संबंधित खबरें

उन्‍होंने कहा, 'सब विपक्षी दल एकजुट हुए हैं और देश भर में हम इस बात को पहुंचा रहे हैं कि केंद्र में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed