Rajasthan weather: राजस्थान में एंट्री लेने वाला है मानसून, तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट; सूरज के तेवर पड़ेंगे नर्म

Rajasthan weather: राजस्थान में गर्मी और लू से लोग परेशान हैं। हालांकि, विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में मॉनसून से पहले बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आज यहां तेज हवा के साथ बारिश होगी। इसके लिए विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। आइए जानें मौसम का हाल-

राजस्थान में आज का मौसम

मुख्य बातें
  • आज तेज हवा के साथ बरसेंगे बादल
  • 30-40km प्रति घंटा रफ्तार से चलेगी हवा
  • अगले दो दिनों में मॉनसून की दस्तक

Rajasthan weather: राजस्थान में मॉनसून के दस्तक देने में अभी समय है। लेकिन, कई जिलों में प्री-मॉनसून की बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी और लू से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में लोगों को बस अब मॉनसून का इंतजार है। हालांकि, विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने के आसार जताएं हैं। साथ ही इन इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी , जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक 25 जून यानी आज राजस्थान के करीब सभी जिलों में बारिश होने की उम्मीद है।

आज कैसा रहेगा मौसम

विभाग के अनुसार धीमी गति से बढ़ रहा मॉनसून अगले दो दिनों में राजस्थान में एंट्री कर लेगा। 25 जून को जयपुर सहित सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही इन जगहों पर करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। वहीं पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

End Of Feed