राहुलयान न तो लॉन्च हुआ और न लैंड हो सका...रक्षामंत्री राजनाथ ने कांग्रेस पर यूं कसा तंज

Rajnath Singh: राजनाथ ने कहा कि इंडिया नाम बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा, हम लोगों ने भी एक बार शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था और हम लोग हार गये थे और आपने यदि इंडिया का गठन कर लिया है, तो आपकी हार तय है.. पक्की है।

जैसलमेर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को विपक्षी गठबंधन INDIA और कांग्रेस पर निशाना साधा। जैसलमेर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, चंद्रयान तो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतर गया, लेकिन 'राहुलयान' न तो लॉन्च हो सका और न ही लैंड कर सका।

संबंधित खबरें

राजनाथ सिंह ने इस दौरान डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर हालिया बयान पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल लोगों को सनातन धर्म के अपमान के लिये क्षमा मांगनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत जैसे कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर मौन क्यों हैं।

संबंधित खबरें

सोनिया जी नहीं बोलती इसलिए गहलोत मौन

संबंधित खबरें
End Of Feed