राजस्थान में चलेंगी दो और नई वंदे भारत ट्रेनें, अब शान से कहेंगे लोग पधारो म्हारे देश; जानें रूट

राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है। उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान में दो नई वंदे भारत सर्विस लांच करने वाला है। ये ट्रेनें बीकानेर-दिल्ली रूट पर और जयपुर-जोधपुर रूट के लिए प्रस्तावित हुई हैं। ट्रेनों के चलने से इन शहरों के बीच यात्रा करने का समय काफी कम हो जाएगा।

vande bharat express in rajasthan

राजस्थान में चलेंगी दो नई वंदे भारत ट्रेनें

भारतीय रेलवे की देश के सभी बड़े शहरों को जोड़ने की पहल इस बार राजस्थान के लिए दोहरी खुशी लाई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए दो नई अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने की तैयारी है और ये दोनों ट्रेनें राजस्थान के लिए होंगी। ये ट्रेनें बीकानेर से दिल्ली के बीच और जयपुर-जोधपुर के बीच चलेंगी। ज्ञात हो कि वंदे भारत ट्रेनें अपनी बेहतरीन सर्विस, समय पर पहुंचने और साफ-सफाई के लिए जानी जाती हैं।

बीकानेर-दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत चूरू, रतनगढ़ और लोहारू के रास्ते से गुजरेगी। वहीं दूसरी वंदे भारत, जो जयपुर से जोधपुर के बीच चलने वाली है, अजमेर होकर जाएगी। रेलवे अभी इस पर विचार कर रहा है कि जोधपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को जोधपुर से जयपुर के रास्ते दिल्ली तक चलाया जाए।

बीकानेर-दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत की बात करें तो, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी वजह से बीकानेर और दिल्ली के बीच ट्रेन से यात्रा का समय करीब डेढ़ घंटे कम हो जाएगा। इस ट्रेन से बीकानेर से दिल्ली की यात्रा अब लगभग 6 घंटे 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी। इस ट्रेन का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है। प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक, यह ट्रेन बीकानेर से सुबह 5.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी के लिए ये ट्रेन दिल्ली से शाम 4.30 बजे रवाना होगी और रात 10.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

वहीं दूसरी ट्रेन की बात करें तो रेलवे ने जयपुर-जोधपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है। रेलवे इसे जयपुर के रास्ते जोधपुर-दिल्ली के रूट पर चलाने का भी विचार कर रहा है। उत्तर पश्चिमी रेलवे अगले कुछ महीनों में जोधपुर-जयपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है।

रेलवे की यह पहल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए है। दोनों ट्रेनें प्रस्तावित हो चुकी हैं, रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ये शुरू की जाएंगी। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल जयपुर-उदयपुर-जयपुर, अजमेर-दिल्ली-अजमेर वाया जयपुर, भगत की कोठी-साबरमती और उदयपुर-आगरा कैंट रूट पर एक-एक स्पेशल ट्रेनें चलती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited