शूटआउट एट सीकर : दिन दहाड़े गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, वीडियो बना रहे शख्स का भी मर्डर
Sikar shootout: सीकर के उद्योग नगर में कोचिंग की ड्रेस पहन कर आए बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। पुलिस के मुताबिक राजू ठेहट के शरीर में 3 गोलियां लगी हैं। राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीकानेर के लूणकरनसर के रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ये हमारे बड़े भाई आनदंपाल सिंह व बलबीर बानूड़ा की हत्या में शामिल था। जिसका बदला आज हमने इसे मौत के घाट उतार कर लिया है।
- बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट को बाहर बुला ताबड़तोड़ कर दिए फायर
- गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी
- आनंदपाल गैंग से चल रही थी लंबे अरसे से वर्चस्व की जंग
Gangwar in Rajasthan: राजस्थान का सीकर जिला एक बार फिर से गैंगवार से दहल गया है। शनिवार को प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की सीकर में चार बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सीकर के उद्योग नगर की है, जहां पर कोचिंग की ड्रेस पहने आए बदमाशों ने पहले तो राजू ठेहट के घर की डोरबेल बजाकर बाहर बुलाया। इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। पुलिस के मुताबिक राजू ठेहट के शरीर में 3 गोलियां लगी हैं। घटना को लेकर राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा का बयान आया है कि गैंगवार का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डीजीपी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे एक कार से मौके से फरार हुए हैं। डीजीपी मिश्रा के मुताबिक बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की ओर जाएंगे। जिसे लेकर प्रदेश के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। वहीं बदमाशों के पीछे पुलिस दौड़ाई गई है। समूचे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े आदेश दिए गए हैं। वहीं थानों में सभी एसएचओ का फील्ड में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक राजू ठेहट का घर शहर के पिपराली रोड पर है। फायरिंग में नागौर के रहने वाले एक अन्य शख्स की भी मौत भी हुई है। वह घटना का वीडियो बना रहा था। जिसके चलते बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। वारदात के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाश हवा में हथियार लहराते व फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं राजू ठेहट की डेड बॉडी सीकर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई है।
हत्या के बाद जांचा कहीं जिंदा तो नहींगैंगवार की जानकारी मिलते ही सीकर एसपी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर आए। पुलिस के मुताबिक राजू ठेहट की गैंग शेखावाटी इलाके में सक्रिय थी और आनंदपाल गैंग से भी रंजिश चल रही थी। बताया जा रहा है कि आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद भी दोनों गैंग एक- दूसरे के खून की प्यासी थी। पुलिस के मुताबिक पूरी घटना के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे एक ट्रैक्टर राजू ठेहट के घर के आगे आकर खड़ा होता है। इसके बाद चार-पांच बदमाश उसमें से हथियार निकालकर बाहर खड़े राजू ठेहट पर दनादन गोलियां बरसाना शुरू कर देते हैं। फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश 30-40 सेकेंड तक गैंगस्टर राजू पर फायरिंग कर रहे हैं। सीकर एसपी के मुताबिक बदमाशों ने करीब 50 से 60 राउंड फायर किए। गोलियां लगने के बाद राजू ठेहट जमीन पर गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने उसे चेक कि कहीं वो जिंदा तो नहीं है।
बलबीर बानूड़ा की हत्या का लिया बदलापुलिस के मुताबिक राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीकानेर लूणकरनसर के रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि, यह हमारे बड़े भाई आनदंपाल सिंह व बलबीर बानूड़ा की हत्या में शामिल था। जिसका बदला आज हमने इसे मौत के घाट उतार कर लिया है। इधर, पुलिस को बलबीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा पर भी शक है। माना जाता है कि बीकानेर जेल में बंद बलवीर बानूड़ा की राजू ठेहट ने ही हत्या करवाई थी। जिसके चलते गैंगस्टर सुभाष दो साल से ठेहट को मारने की फिराक में था। हालांकि पुलिस की ओर से इसे लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें सुभाष बानूड़ा और रोहित गोदारा की आपस में गहरी दोस्ती है।
राजू के समर्थकों ने की सीकर बंद की घोषणावहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। राजू के समर्थकों और संगठन वीर ताज सेना ने इस हमले के बाद सीकर बंद की घोषणा कर दी है। समर्थकों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक शव नहीं स्वीकारा जाएगा। न ही पोस्टमार्टम की अनुमति दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'मैं जीना नहीं चाहता', मुरादाबाद में राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग, जीआरपी कर्मियों ने बचाई जान
लुधियाना में इंसानियत शर्मसार, चोरी के शक में महिला और उसकी तीन बेटियों का मुंह काला करके घुमाया
AC कोच में रिजर्वेशन कर कुछ यूं वारदात को देते थे अंजाम; बिहार गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस पर यूपी की झांकी में महाकुंभ का नजारा, शाही स्नान से लेकर समुद्र मंथन की दिखेगी झलक
पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, फायरिंग मामले में FIR दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited