इलाज के लिए मुंबई जा रहा नाबालिग से दुष्कर्म का दोषी आसाराम, कोर्ट से मिली है 7 दिन की पैरोल

कथावाचक आसाराम नाबालिग से रेप के मामले में दोषी साबित हो चुका है और दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा भी काट रहा है। इस बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल ही में उसे इलाज के लिए 7 दिन की पैरोल दी थी। आज उसे कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है।

इलाज के लिए मुंबई जा रहा आसाराम

जोधपुर : आसाराम नाबालिग से दुष्कर्म (Rape Convict Asaram) के मामले में जेल की सजा काट रहा है। दो मामलों में उसे आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा मिल चुकी है। इस बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर जेल में सजा काट रहे आसाराम को इलाज के लिए 7 दिन की पैरोल दी है। आज यानी मंगलवार 27 अगस्त को उसे जोधपुर से मुंबई लेकर जाया जा रहा है, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जोधपुर में स्थानीय पुलिस और जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एयरपोर्ट की ओर आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है। आसाराम को जोधपुर से फ्लाइट से मुंबई ले जाया जाएगा, जहां वो खपोली स्थित माधव बाग अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाएगा। आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने इलाज के लिए 13 अगस्त को 7 दिन की पैरोल दी थी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि पैरोल की अवधि अस्पताल पहुंचने के दिन से गिनी जाएगी।

राजस्थान कोर्ट ने आसाराम को शर्तों के साथ इलाज के लिए पैरोल दी है। उसका इलाज जिस निजी कमरे में होगा, वहां पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। आसाराम से कोई भी अतिरिक्त व्यक्ति इलाज के दौरान नहीं मिल सकेगा। आसाराम को इलाज के दौरान आने-जाने का पूरा खर्च स्वयं उठाना होगा।

End Of Feed