Rape Case:परिजनों से जान पहचान बढ़ाकर नाबालिग से किया रेप, उधार देने के बहाने आता था घर
जयपुर से इंसानियत के भरोसे को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पहले दरिंदे ने परिजनों से मेलजोल बढ़ाया फिर बच्चे को घर छोड़ने के बहाने नाबालिग का रेप किया। आरोपी उधार लिए पैसे लौटाने घर आता था। उसी दौरान उसने बातचीत बनाई थी।
Raped A Minor Girl By Increasing Relation With Family Members.
Rajasthan Rape Case:जयपुर में 10वीं क्लास की छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले परिवार वालों से जान पहचान बनाया। फिर सभी परिजनों को होटल में दावत पर बुलाया। फिर बच्चों को घर छोड़ने के बहाने नाबालिग के साथ रेप किया। मामला करधनी थाने का है। हालांकि मां ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दी है। आरोपी कर्ज लिए पैसे वापस करने के बहाने से बार बार घर आता था। जान पहचान बढ़ने पर इस घिनौनी को वारदात को अंजाम दिया।
घर छोड़ने के बहाने से किया रेप
दरअसल मामला मई 2023 का है। इस दौरान आरोपी मैरिज एनवर्सरी पर उसने पूरे परिवार को होटल में पार्टी दी। पार्टी के बाद होटल में उन्हेंने परिजनों को रुकने का दबाव बनाया। परिजनों के बात मामने पर बच्चों को घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गया। पहले तो उसने बच्चों को घर छोड़कर वापस चला गया। देर रात वो दोबारा रात करीब 10 बजे घर आता है। घर पर 10वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी को पहले डराता है फिर उसके बाद उसके साथ रेप करता है। परिवार वालों को बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी देता है।
डिप्रेशन में रहने लगी नाबालिग
बताया जा रहा है कि परिजनों की मुलाकात आरोपी के साथ बिजनेस के दौरान हुई थी। आरोपी उधार लिए रुपए देने के बहाने घर आने लगा। इस दौरान उसने परिवार से मिलना-जुलना बढ़ाया। फिर नाबालिग से रेप किया। फिर जून 2023 में घूमने के बहाने बेटी को वैशाली नगर स्थित गेस्ट हाउस में ले जाकर रेप किया। टॉर्चर से परेशान होकर नाबालिग स्कूल छात्रा डिप्रेशन में रहने लगी।
परिजनों ने बच्ची को भरोसे में लेकर जब मामला पूछा तो नाबालिग ने आपबीती बताई। इसके बाद करधनी निवासी महिला ने दरिंदे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया। हालांकि इस मामले की जांच करधनी के SHO उदय सिंह कर रहे है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited