Rajasthan: डेढ़ सौ फीट गहरे बोरवेल में फंसी बच्ची, नौंवे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के कोटपूतली जिले में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम चेतना को बचाने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान में नौवां दिन भी कोई खास सफलता नहीं मिली है। बचाव दल लगातार समानांतर सुरंग खोदने का काम कर रहा है, लेकिन अभी तक मासूम तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है।

सांकेतिक फोटो।

राजस्थान के कोटपूतली जिले के संरूड थाना क्षेत्र में गत सोमवार को 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय चेतना को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान मंगलवार को नौवें दिन भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार, बचाव दल समानांतर सुरंग खोदने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। बता दें कि कोटपूतली जिले के सरुंड थाना क्षेत्र के कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी के खेत में उनकी तीन साल की बच्ची चेतना सोमवार 23 दिसंबर को बोरवेल में गिर गई थी। उसे सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास लगातार जारी है।

नौ दिनों से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

स्थानीय पुलिस, प्रशासन, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्‍य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने का लगातार प्रयास कर रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की बचाव टीम को सोमवार को उम्मीद थी कि वे ऑपरेशन पूरा कर बच्ची तक पहुंच जाएंगे, लेकिन चट्टानी सतह ने ड्रिलिंग में टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

ड्रिलिंग में आ रही दिक्कत

एनडीआरएफ टीम के प्रभारी योगेश मीणा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, "आठ फुट मिट्टी खोदना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर पत्थर है तो हम विस्फोट नहीं कर सकते। कठोर चट्टान के कारण हमें ड्रिलिंग में दिक्कत आ रही है। जब से काम शुरू हुआ है, तब से एक मिनट के लिए भी काम बंद नहीं हुआ है।"

End Of Feed