अजमेर में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, दो लोगों की मौत और 7 घायल, खाटूश्याम मंदिर से लौट रहा था परिवार
Ajmer Road Accident: खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे कार सवार लोगों का जयपुर-अजमेर हाईवे एक्सीडेंट हो गया। अजमेर के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र खड़े ट्रक से इनकी कार टकरा गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।
अजमेर में ट्रक से टकराई कार
- जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रक से टकराई कार
- हादसे में पिता और डेढ़ साल की बेटी की मौत
- पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे शव
Ajmer Road Accident: राजस्थान के अजमेर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे कार सवार व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि चालक सहित सात अन्य लोग घायल हो गये। कार सवार लोग सीकर के खाटू श्याम मंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि हादसा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किशनगढ़ में बांदरसिंदरी थाना इलाके के पाटन में हुआ। थानाधिकारी पारूल यादव के अनुसार हादसे में कार सवार किशनगढ़ के यूआईटी कॉलोनी निवासी रवि सिन्धी (35) और उसकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
ये भी पढ़ें - Deoghar News: देवघर में पुराना मकान धंसा, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि हादसे में रवि की पत्नी पूनम (34), बड़ी बेटी साक्षी (9), उसकी मां पुष्पा (58), अजमेर निवासी मुकेश (38), मुकेश की पत्नी भूमिका (37), उनकी बेटी रवीना (14) और कार चालक जितेन्द्र (32) घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited