अजमेर में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, दो लोगों की मौत और 7 घायल, खाटूश्याम मंदिर से लौट रहा था परिवार

Ajmer Road Accident: खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे कार सवार लोगों का जयपुर-अजमेर हाईवे एक्सीडेंट हो गया। अजमेर के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र खड़े ट्रक से इनकी कार टकरा गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।

अजमेर में ट्रक से टकराई कार

मुख्य बातें
  • जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रक से टकराई कार
  • हादसे में पिता और डेढ़ साल की बेटी की मौत
  • पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे शव

Ajmer Road Accident: राजस्थान के अजमेर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे कार सवार व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि चालक सहित सात अन्य लोग घायल हो गये। कार सवार लोग सीकर के खाटू श्याम मंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि हादसा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किशनगढ़ में बांदरसिंदरी थाना इलाके के पाटन में हुआ। थानाधिकारी पारूल यादव के अनुसार हादसे में कार सवार किशनगढ़ के यूआईटी कॉलोनी निवासी रवि सिन्धी (35) और उसकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

End Of Feed