Road Accident In Jaipur : अजमेर से लौट रहे 4 दोस्‍तों की हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराकर Audi कार के उड़े परखच्‍चे

Road Accident In Jaipur : जयपुर की रिंग रोड पर शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही एक ऑडी कार डिवाइडर से बुरी तरह से टकरा गई। कार में तीन लड़कियां और तीन लड़के मौजूद थे।

​Big Road Accident, Jaipur Road Accident, Rajasthan News

जयपुर सड़क हादसे में चार की मौत। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Road Accident In Jaipur : जयपुर में एक डरा देने वाले और बेहद हैरान कर देने वाले सड़क हादसे की खबर सामने आई। हादसे में चार लोग काल के गाल समा गए। उक्‍त हादसा जयपुर की रिंग रोड पर शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में हुआ था। जहां पर तेज रफ्तार से आ रही एक ऑडी कार डिवाइडर से बुरी तरह से टकरा गई। कार में तीन लड़कियां और तीन लड़के मौजूद थे। इस भयावह हादसे में ड्राइवर राजेश सिंह समेत तीनों लड़कियों की मौत हो गई, जबकि शेष दो लड़के गंभीर रूप से जख्‍मी हैं। बताया गया है कि घायलों का इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है।

एयरबैग खुलने पर भी नहीं बची जान

रिंग रोड पर जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कार के दोनों एयरबैग खुल गए थे, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और अंदर मौजूद चारों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्‍तजयपुर के झोटवाड़ा निवासी 28 वर्षीय राजेश सिंह, केरल निवासी 24 वर्षीया घनुशा, यूपी निवासी 25 वर्षीय आर्या और 25 वर्षीय अंशिका के तौर पर हुई है। जयपुर के ही दो लड़के शुभ शर्मा और यश गर्ग बुरी तरह से हादसे में घायल हुए हैं। बताया गया है कि हादसे में जान गंवाने वाला राजेश सिंह रिटायर्ड आर्मी अफसर रामस्वरूप का बेटा है। वहीं, शिवदारपुरा थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि कार की स्‍पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा रही होगी इसीलिए ये भयावह हादसा हुआ और कार के परखच्‍चे उड़ गए।

फंसे शव को निकाले में करनी पड़ी मशक्‍कत

बताया गया है क‍ि कार बहुत तेजी से आ रही थी जिसके कारण व‍ह क्षतिग्रस्त हो गई। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय घायल युवक और मृतक दोनों उसी में फंस गए। दोनों के शवों को निकालने के टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। काफी देर के बाद दुर्घटनाग्रस्‍त कार को काटा गया और मृतकों व घायलों को निकाला गया। इसके बाद इनको अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि जांच में इस बात की तस्‍दीक हुई है कि कार में मौजूद सभी लड़के-लड़कियां फ्रेंड्स थे और अजमेर ट्रिप से वापय जयपुर लौट रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited