कोटा नेशनल हाईवे पर रोड एक्सीडेंट, खाई में गिरी छात्रों से भरी गाड़ी, 11 घायल

राजस्थान के कोटा हाईवे पर सांवरिया जी के दर्शन करने जा रही छात्रों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में ट्यूशन टीचर उनकी पत्नी और 9 छात्र घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

कोटा नेशनल हाईवे पर रोड एक्सीडेंट

Kota Road Accident: कोटा नेशनल हाईवे पर रोड एक्सीडेंट होने की सूचना मिली है। रविवार सुबह यहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार 11 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 9 छात्र शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है।

छात्रों से भरी गाड़ी खाई में गिरी

ईटीवी की खबर के अनुसार, हादसे के बारे में पूछताछ के दौरान एक छात्र ने पुलिस को बताया कि वह सभी कोटा जिला के रामगंज मंडी के पीपलखेड़ी गांव से हैं। छात्र ने आगे बताया कि वह सभी अपने ट्यूशन टीचर के साथ सांवरिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी वह हादसे का शिकार हो गए। छात्र ने बताया कि उनके टीचर ही गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। अचानक गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क से उतरकर खाई में गिर गई। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में दीपक और उनकी पत्नी के साथ 9 छात्र थे।

छात्र की सूझबूझ से मौके पर मिली सहायता

जानकारी के अनुसार, गाड़ी में सवार अनुराग ने 108 पर मैसेज किया था। छात्र के एक मैसेज से पुलिस को हादसे की सूचना मिली और वह तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी छात्रों को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों का इलाज अभी भी जारी है, जबकि अन्यों का उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

End Of Feed