BJP के संकल्प पत्र में दिखेगा नए राजस्थान का रोडमैप, 200 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे 'आकांक्षा रथ'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 अक्टूबर को जयपुर आ रहे हैं। जेपी नड्डा भाजपा राजस्थान के चुनावी संकल्प पत्र के लिए 200 विधानसभा सीटों पर जाने वाले आकांक्षा रथों को हरी झंडी दिखाएंगे।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त रह गया है

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त रह गया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से गहलोत सरकार को उखाड उखाड़ फेंकने के मिशन में तेजी से जुट गई है। एक तरह सोशल मीडिया पर 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान जोरों से चल रहा है तो दूसरी ओर भाजपा ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम लगाकर गहलोत सरकार की घेराबंदी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक के दौरे लगाए जा रहे हैं।

भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में हर हाल में सत्ता हासिल करना चाहती है और इसीलिए गहलोत सरकार को चौतरफा घेर रही है। बीजेपी एक तरफ गहलोत सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी होने वाले बीजेपी के संकल्प पत्र में नए राजस्थान का रोडमैप दिखेगा। भाजपा इस चुनाव में घोषणा पत्र की बजाय संकल्प पत्र जारी करेगी। संकल्प पत्र में शामिल मुद्दों के लिए जनता से सुझाव मांगे जाएंगे। संकल्प पत्र तैयार करने के लिए मुद्दे जानने के लिए 200 विधानसभा सीटों पर आकांक्षा रथ भेजे जाएंगे।

End Of Feed