जयपुर में ओवरटेक के दौरान भीषण हादसा, ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस, 3 लोगों की मौत
दिल्ली से जयपुर जा रही रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। ओवरटेक करने के दौरान बस की ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
जयपुर में भीषण हादसा
मुख्य बातें
- रोडवेज बस और ट्रेलर के बीच टक्कर
- 11 लोगों की हालत गंभीर
- दिल्ली से जयपुर जा रही थी रोडवेज बस
Jaipur Road Accident: जयपुर के शाहपुरा में सवारियों से भरी रोडवेज बस और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत को हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। वहीं बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें - बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत, पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा
पति-पत्नी और बेटे की मौत
जानकारी के मुताबिक, शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अलवर पुलिया पर सोमवार तड़के 4 बजे रोडवेज बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी रामलाल मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से 11 लोगों को गंभीर हालत के चलते जयपुर रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें - गाजियाबाद में बनेंगी दो मॉडल सड़कें, ई-चार्जिंग के साथ पार्किंग और कई सुविधाएं मिलेंगी
ओवरटेक करते समय हादसा
रोडवेज बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी। जब बस अलवर तिराहा पुलिया पर पहुंची तो ओवरटेक करते समय वह आगे चल रहे ट्रेलर से जा टकराई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार यात्री घायल हो गए। हादसे में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल और 16 साल के बेटे प्रीतम की मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited