'तिजोरी में बंद एग्जाम कॉपी बाहर आ गई, ये तो जादूगरी हो गई..' CM अशोक गहलोत पर पायलट ने किया तीखा हमला

Sachin Pilot on Ashok Gehlot: पेपर लीक मामले में अफसरों को क्लीन चिट देने के सीएम गहलोत के बयान पर सचिन पायलट ने निशाना साधा है। सचिन पायलट ने कहा कि एग्जाम की कॉपी तो तिजोरी में बंद होती है। तिजोरी में बंद पेपर बाहर बच्चों तक कैसे पहुंच गया। यह तो जादूगरी हो गई।

Gehlot and Pilot

अशोक गहलोत और सचिन पायलट की फाइल फोटो

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Rajasthan Paper Leak: शायद कम लोगों को पता होगा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पूर्वजों का पेशा जादूगरी था और इस पेशे को राजनीति में आने से पहले गहलोत ने भी कुछ समय तक अपनाया था। बाद में राजनीति में आए तो वह इस तरह कामयाब हुए कि उन्हें सियासत का 'जादूगर' कहा जाने लगा। गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच सियासी अदावत भी किसी से छिपी नहीं है और अब इसी 'जादूगर' पर पायलट ने तीखा हमला किया है।

पायलट का तीखा हमलादरअसल राजस्थान में पिछले कुछ समय से लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, इसी पेपर लीक को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। झुंझुनूं के गुढ़ा में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने गहलोत का नाम तो नहीं लिया लेकिन तीखा हमला जरूर किया और कहा, 'अब ये कहा जा रहा है कि कोई अधिकारी, कोई नेता इसमें लिप्त नहीं था। तो भाई जो एग्जाम की कॉपी होती है वो तिजोरी में बंद होती है। वो तिजोरी में बंद होकर भी बाहर बच्चों तक पहुंच गई। ये तो जादूगरी हो गई भई, ऐसा कैसे हो सकता है? ऐसा संभव ही नहीं है, कोई ना कोई तो जिम्मेदार होगा।'

गहलोत ने दी थी क्लीन चिटपायलट ने इससे पहले भी कहा था कि पेपर लीक मामले में छोटी मछलियों को पकड़ने की बजाय बड़ी मछलियो को पकड़ना चाहिए और जो भी नेता और अफसर इस मामले में संलिप्त हैं उन पर भी एक्शन होना चाहिए। हालांकि गहलोत ने पायलट के बयान को खारिज करते हुए नेताओं और अफसरों को यह कहकर क्लीन चिट दे दी थी कि पेपर लीक प्रकरण में कोई भी नेता या अधिकारी शामिल नहीं है। पायलट के बयान पर गहलोत ने कहा कि यदि किसी को पेपर लीक मामले में अफसरों और नेताओं के शामिल होने की जानकारी है तो उसे बताना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited