राजस्थान कांग्रेस में सब ठीक नहीं, जानें- क्यों गहलोत के खिलाफ उपवास करेंगे सचिन पायलट
Sachin Pilot Fast against Ashok Gehlot: भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार सदाबहार मुद्दा है। इस मुद्दे के जरिए सरकारें गिरती और बनती हैं। इन सबके बीच राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट अपनी ही सरकार के मुखिया अशोक गहलोत की घेरेबंदी करने में जुटे हुए हैं।
अशोक गहलोत-सचिन पायलट में पुरानी अदावत
सचिन पायलट ने क्या कहा
संबंधित खबरें
सचिन पायलट कहते हैं कि उन्होंने पहला पत्र 28 मार्च, 2022 को लिखा था। कोई उत्तर नहीं मिला। फिर 2 नवंबर 2022 को फिर से लिखा। जनता ने हम पर विश्वास किया और हमें 21 सीटों से 100 सीटों तक पहुंचाया। पायलट ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव से पहले इन भ्रष्टाचार के आरोपों पर कुछ कार्रवाई करना चाहते हैं। पायलट ने कहा कि जहां केंद्र कांग्रेस नेतृत्व को निशाना बनाने के लिए ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर रहा हैष वहीं राजस्थान सरकार अपनी एजेंसियों का भी उपयोग नहीं कर रही है, वह चाहते हैं कि यह सार्वजनिक डोमेन में आए। जनता और कांग्रेस नेताओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारी कठनी और करनी में अंतर है। मुझे लगता है कि हमें बात करनी चाहिए और मैंने लगभग डेढ़ साल पहले गहलोत जी को लिखा था कि यह उन आरोपों की जांच करने का समय है जो हमने भाजपा सरकार पर लगाए हैं। कांग्रेस को लोगों को दिखाना चाहिए कि हमारे शब्दों और शब्दों के बीच कोई अंतर नहीं है।
क्या कहते हैं जानकार
जानकार कहते हैं कि बात सिर्फ इतनी सी नहीं है। अगर आप पांच साल पहले 2018 की बात करें जब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चल रहे थे उस समय कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट को नेता के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे थे। लेकिन जब नतीजा सामने आए तो कई दिन तक इस बात पर मंथन और विवाद जारी रहा कि राजस्थान की कमान किसे दी जाए। आखिरकार युवा चेहरे पर अनुभव भारी पड़ा और दिल्ली में अशोक गहलोत के नाम का ऐलान सीएम पद के लिए किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast Highlight: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
सनसनीखेज खुलासा: दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर लगाया चूना, बेच डाली नोएडा प्राधिकरण की जमीन
सैफ अली को अस्पताल पहुंचाने वाला 'ऑटो ड्राइवर' बन गया 'हीरो'... मिला इतना इनाम
यूपी के बांदा में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, प्रधान और पत्रकार को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार
पढ़ाई बीच में छोड़ शुरू किया PW, शिक्षा की 'अलख' जगाकर ऑनलाइन एजुकेशन की पहचान बने 'सर'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited