राजस्थान में स्कूल प्रिंसिपल बना हैवान, चाइल्ड पोर्न देखकर मासूम बच्चियों से करता था दुष्कर्म, एक साल में छह को बनाया शिकार
Rajasthan Rape Case : राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक स्कूल प्रिंसिपल बच्चों के लिए हैवान बन गया। आरोपी प्रिंसिपल चाइल्ड पॉर्न देखने का आदी था। प्रिंसिपल छात्राओं को लालच देकर पहले उन्हें अपने नवनिर्मित घर ले जाता था और फिर धमकाकर उनकी आवाज को दबा देता था।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक फोटो)
भाजपा ने सरकार पर साधा निशाना
संबंधित खबरें
इस घटना की खबर फैलते ही भाजपा ने राजस्थान सरकार पर बेलगाम कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर निशाना साधा। पुलिस अधीक्षक (डूंगरपुर) कुंदन कवरिया ने कहा कि पीड़ितों ने 31 मई को पुलिस को मामले की सूचना दी। छात्रों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कटारा ने उन्हें गर्मी की छुट्टी के दौरान भी पाठ्येतर गतिविधियों के बहाने स्कूल बुलाया और उनके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने भी जिला कलेक्टर से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस तरह से वारदात को देता था अंजाम
मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक राकेश शर्मा ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी प्रिंसिपल चाइल्ड पॉर्न देखने का आदी था। प्रिंसिपल छात्राओं को लालच देकर पहले उन्हें अपने नवनिर्मित घर ले जाता था और फिर धमकाकर उनकी आवाज को दबा देता था। यहां पर वह पोर्न फिल्में देखकर नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म करता था। पीड़ित छात्रा द्वारा यह मामला उजागर नहीं किए जाने से रमेश चंद्र के हौसले बुलंद हो गए और उसने एक साल में एक-एक करके स्कूल की 6 छात्राओं को अपनी हवस का शिकार बना डाला। प्रिंसिपल ने स्कूल के अलावा छात्राओं को अपने स्कॉर्पियो कार में बैठा कर अपने
घर लाकर भी हैवानियत की थी। आज उसे पॉक्सो कोर्ट में भी पेश किया गया था। जहां से उसे वापस 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए।
किसने क्या कहापुलिस ने बताया उन्होंने कहा कि पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने आरोपों को 'शर्मनाक' बताया और कहा कि राज्य में रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वहीं, एक अन्य सांसद जसकौर मीणा ने ऐसे अपराधों के लिए सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए दावा किया कि अपराधियों का मनोबल ऊंचा है और उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर इसकी निंदा की और लिखा कि, स्कूलों में भी व्याप्त राक्षसों के कारण हमारी बेटियों के सामने हमारा सिर शर्म से झुक जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited