Rajasthan: महिला IPS अधिकारी की जासूसी पड़ी भारी, बार-बार चेक कर रहे थे लोकेशन; सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

राजस्थान में एक महिला आईपीएस की जासूसी करने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये सभी साइबर सेल में तैनात थे और महिला आईपीएस के फोन का लोकेशन बार-बार देख रहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सांकेतिक फोटो।

राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी ज्येष्ठा मैत्रेयी की मोबाइल फोन ‘लोकेशन’ पर नजर रखने के आरोप में एक उपनिरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि पुलिस अधिकारी मैत्रेयी 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल भिवाड़ी में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।

बार-बार चेक कर रहे थे लोकेशन

मैत्रेयी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भिवाड़ी साइबर पुलिस के कर्मचारी उनकी मोबाइल ‘लोकेशन’ पर नजर रख रहे हैं। मामले की जांच की गई और मामला सही पाए जाने पर उपनिरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस मुख्यालय करेगा।

सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

अधिकारी ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार, कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहिताश को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दे दी है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ये सभी आरोपी पुलिसकर्मी पुलिस विभाग की साइबर सेल के जरिए भिवाड़ी की पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी की ‘फोन लोकेशन’ पर नजर रख रहे थे।

End Of Feed